जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत महरी गांव से एक और अतुल सुभाष कांड निकलकर सामने आया। यहां पत्नी और सास कि प्रताड़ना से तंग आ चुके एक युवक ने सोशल मीडिया एप में लाइव आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फंदा लगाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत महरी गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने लाइव आकर आत्महत्या की। इस दौरान कई लोग उसका वीडियो देख रहे थे और कमेंट्स भी कर रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि युवक महाराष्ट्र में निजी कंपनी में नौकरी करता था। होली की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। यहां उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। बताया गया है कि युवक की पत्नी अपने मायके में रह रही थी, जिसका जिक्र युवक ने अपने लाइव वीडियो में भी किया है। बहरहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों की जांच शुरू की है। सिरमौर पुलिस द्वारा युवक की मौत के संबंध में मृतक की पत्नी और सास से भी पूछताछ की जा रही है।