अस्पताल में मौजूद लोग
सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत भुइमाड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरोला के हरई में उल्टी व दस्त लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन बैगा जाति के लोग जो इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं।
बैगा परिवार में जिसकी मौत हुई है, उनका नाम रीना बैगा पति गणेश बैगा उम्र 38 वर्ष है। उनका 17 वर्षीय बालक बेटू बैगा की भी मौत हुई है। वहीं, अमरोला गांव में एक साल के बालक अंकित पिता विजय सिहं की मौत भी हुई है। जहां पूरे मामले के संबंध में भाजपा नेता सुरेंद्र बैस के द्वारा सीधी जिला कलेक्टर से बीमारी के संबंध में बात की गई है। उसके बाद कलेक्टर सीधी से आश्वासन मिला और मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर इलाज कर रही है।
वहीं, पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी से बात की गई। तब उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि दो लोगों की मौत एक ही परिवार से हुई है और एक अन्य गांव के बच्चे की मौत हुई है। हालांकि, मैंने जांच टीम का गठन कर दिया है और जांच टीम अपना कार्य कर रही है और सभी संबंधित व्यक्तियों को हॉस्पिटलाइज्ड भी किया जाएगा।