सीधी में विवाद के बाद हुआ हंगामा
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल यह पूरा मामला गुरुवार का है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर नशे की हालत में शिविर में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने महिलाओं से अभद्रता करनी शुरू कर दी। मामले को बड़ा होते देख जनपद पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टरों की टीम द्वारा उनसे भी अभद्रता की गई। जहां मामला गहराया और दोनों पक्षों के लोग थाना कुसमी पहुंच गए जहां शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
थाना पहुंचा तीसरा मोर्चा
मामले में तूल पकड़ते ही सरपंच संघ के अध्यक्ष मकरंद सिंह उनके भी पहुंच गए, जहां उन्होंने फोन से 42 ग्राम पंचायत के सरपंच का समर्थन मांगा और फिर उन्होंने अपने लेटर पैड के माध्यम से थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। जहां उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे जाकर हम बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह ने बताया है कि मेरे साथ डॉक्टर की टीम ने अभद्रता की है साथ ही धक्का मुक्की भी की है। जनप्रतिनिधि होकर मुझे अपमानित करने का कार्य किया है इसीलिए हमने शिकायत की है।
थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने बताया कि दिव्यंगता शिविर में दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है। जहां पूरे तथ्य आने के बाद हम जांच करेंगे और फिर उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।