शुभेंदु अधिकारी ने कहा, निर्वाचन आयोग ने बंगाल सरकार को पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की अनुमति दी

पश्चिम बंगाल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सोमवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को 31 मार्च को जलपाईगुड़ी जिले में तूफान से प्रभावित हुए परिवारों को अनुग्रह राशि देने की अनुमति दे दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि राज्य सरकार आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण तूफान से प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं दे पा रही है और निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है.

भारत निर्वाचन आयोग ने नौ अप्रैल को ही दी थी अनुमति

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारत निर्वाचन आयोग के नौ अप्रैल के एक पत्र को पोस्ट किया जिसमें तूफान से प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. श्री अधिकारी ने पोस्ट में कहा, ‘आप कुछ लोगों को हर समय मूर्ख बना सकते हैं और सभी लोगों को कुछ समय के लिए.. लेकिन आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.

200 से अधिक लोग हो गए थे बेघर

पश्चिम बंगाल के जन्मजात झूठ बोलने वालों की मशहूर जोड़ी सोचती है कि वे झूठ बोलते रहेंगे और पश्चिम बंगाल के लोग इसे शाश्वत सत्य के रूप में स्वीकार करेंगे. खैर, वे झूठी खुशी में जी रहे हैं.’ गौरतलब है कि 31 मार्च को जलपाईगुड़ी शहर और उसके आसपास के इलाकों में अचानक आए तूफान और भारी बारिश के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग बेघर हो गए थे. फिलहाल भाजपा और तृणमूल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!