
माखन नगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई क्रमांक 01 एवं 02 के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 नवंबर (सोमवार) को स्वच्छता एवं गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान करते हुए परिसर की साफ-सफाई की तथा गाजर घास को उखाड़कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को गाजर घास से मुक्त कर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण निर्मित करना था।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता अभियान के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका एवं गतिविधियों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. डी. एस. खत्री, जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना, नर्मदापुरम ने एनएसएस की स्थापना, उद्देश्य, पंजीयन प्रक्रिया एवं प्रमाणपत्र प्राप्ति तक की समस्त जानकारी विस्तार से दी।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम कोठारिया में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. राजकुमार पटवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस इकाई क्रमांक 02 की प्रभारी डॉ. कविता दुबे द्वारा किया गया।