समाजवादी पार्टी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश को भेजे पत्र में लगाए कई आरोप

मौर्य ने पत्र में आगे कहा कि दूसरी हैरानी यह है कि मेरे प्रयासों से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ा है। बढ़ा हुआ जनाधार पार्टी का और जनाधार बढ़ाने का प्रयास और वक्तव्य पार्टी का न होकर निजी कैसे? यदि राष्ट्रीय महासचिव पद में भी भेदभाव है, तो मैं समझता हूं, ऐसे भेदभावपूर्ण, महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए, मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र दे रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें। पद के बिना भी पार्टी को सशक्त बनाने के लिए तत्पर रहूंगा।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि जबसे मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ। तब से लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश की। सपा में शामिल होने के दिन ही मैंने नारा दिया था- पच्चासी तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है। हमारे महापुरुषों ने भी इसी 3तरह की लाइन खींची थी। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” की बात की, तो डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा कि “सोशलिस्टों ने बांधी गांठ, पिछड़ा पावै सौ में साठ।” इसी प्रकार सामाजिक परिवर्तन के महानायक कांशीराम साहब का नारा “85 बनाम 15 का” था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!