सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बैठक आयोजित होगी। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इसमें भोपाल की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर में ग्लोबल स्किल्स पार्क बनाने की स्वीकृति मिल सकती है। इसका प्रस्ताव तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने दिया है। वहीं, इसी विभाग के अंतर्गत नवीन 9 बोर्ड के गठन को भी स्वीकृति दी जा सकती है।
भोपाल में आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा
कैबिनेट में भोपाल में आठ लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर को स्वीकृति मिल सकती है। हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर (भोपाल-इंदौर मार्ग) तक आठ लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा।
पांच नई तहसीलें बनेंगी
कैबिनेट में पांच नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है। इसमें उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर तहसील के सृजन को स्वीकृति मिल सकती है।
एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति
कैबिनेट में करीब एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी। इसमें सोनपुर सिंचाई परियोजना, मंडला जिले की नैनपुर विकासखंड स्थित थांवर जलाशय के माइक्रो सिंचाई परियोजना, मुरकी पाइप नहर सिंचाई परियोजना, पावा सिंचाई परियोजना, रीवा जिले की सिरमौर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और डोकरीखेड़ा जलाशय के शेष कमांड क्षेत्र को तवा परियोजना की पिपरिया शाखा नहर से जल उद्वहन कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचित की परियोजना, चितावद वृहद सिंचाई परियोजना, मेंढ़ा मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना, गुना जिले की तहसील बमोरी में प्रस्तावित पन्हेटी मध्यम परियोजना, रीवा जिले की लोनी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शामिल है।