शिवपुरी जिले में एक एंबुलेंस संचालक द्वारा नशे में वाहन चलाने का मामला सामने आया है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एंबुलेंस का वाहन चालक कानूनी सीमा से सात गुना अधिक अल्कोहल यानी की शराब पीकर वाहन चला रहा था। यातायात पुलिस ने संदेह होने पर जब जांच की तो मामला खुला। पुलिस ने संबंधित वाहन चालक भानू धाकड़ (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम डॉ. यादव बोले- विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतू समुदाय की प्रतिभाओं को करें प्रोत्साहित
ब्रीथ एनालाइजर से जांच तो शरीर में 227.5 एमजी अल्कोहल मिली
पुलिस ने अपनी चेकिंग के दौरान जब चालक की संदिग्ध हालत को देखते हुए पुलिस ने जब ब्रीथ एनालाइजर से जांच की, तो उसके शरीर में 227.5 मिलीग्राम प्रति 100 मिली लीटर अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जबकि कानूनी सीमा मात्र 30 मिलीग्राम है, यानी यह मात्रा सात गुना अधिक थी।
पुलिस ने पकड़े गए चालक की पहचान भानू धाकड़ (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की है, जो ग्राम सैजवारा, थाना तेंदुआ का निवासी है। भानू सरकारी 108 एम्बुलेंस चला रहा था, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा का हिस्सा है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।