सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 3 मई की रात चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू भी जब्त किए हैं।
दूसरी घटना ग्राम बोरदई टेकरी की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते सारिक उर्फ गोलू खान और सारिम खान ने मिलकर अल्ताफ उर्फ अल्तू खान पर धारदार और नुकीले चाकू से हमला कर दिया। हमले में अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और दो टीमों का गठन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इन मामलों से जुड़े अन्य पहलुओं और रंजिश के कारणों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।