Shani Jayanti 2025: 27 मई का दिन विशेष है. इस दिन शनि जयंती या शनि अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा, साथ ही इस दिन ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है. इस दिन पर शनि देव और हनुमान जी दोनों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देव सूर्य भगवान और माता छाया के पुत्र हैं. साथ ही इस दिन मंगलवार का दिन पड़ने से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है. 27 मई, 2025 मंगलवार के दिन पूजा-पाठ और दान से आप पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं.
27 मई 2025, मंगलवार के दिन क्या करें?
27 मई के दिन शनि जयंती के दिन शनि देव और हनुमान जी के उपाय करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है, और जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
27 मई को शनि देव के उपाय
- मंगलवार शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- साथ ही शनि देंव के मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.
- इस दिन काले तिल, काली उड़द की दाल, काला छाता, काले जूते या चप्पल या काले वस्त्रों का दान जरुर करें.
- साथ ही शनि जयंती के दिन शनि चालीसा का पाठ करें.
- शनि जयंती के दिन इन सभी उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
27 मई को हनुमान जी के उपाय
- मंगलवार बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला जरुर चढ़ाएं.
- इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी जरुर करें.
- इस दिन हनुमान जी की बूंदी का प्रसाद या लड्डू का भोॉग लगाएं.
- इस दिन हनुमान जी को सिंदूर जरुर अर्पित करें.
- जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.