Shajapur News : खड़ी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री, एक झुलसा

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने एक ढाबे पर खड़ी यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते सभी यात्री बस से बाहर निकल आए, लेकिन बस और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में एक यात्री मामूली रूप से झुलस गया।

नाश्ते के लिए रुकी थी बस

हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे का है जब यात्रियों से भरी बस ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए रुकी थी। शाजापुर से करीब 5 किलोमीटर दूर यह ढाबा यात्रियों के लिए एक सामान्य ठहराव स्थल था। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि होटल पर बस खड़ी हुई थी, सभी यात्री नीचे उतर चुके थे और महज 5 मिनट बाद बस में से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं।

एक यात्री अंदर सो रहा था

बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। एक यात्री सो रहा था, लेकिन सतर्क लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह मामूली रूप से झुलस गया।

तीन फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बिना फायर ब्रिगेड के काबू पाना मुश्किल था। करीब आधे घंटे बाद दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और बाद में तीसरा वाहन भी बुलाया गया। तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी को प्राथमिक कारण माना जा रहा है।

यात्रियों का सामान जलकर खाक

इस हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इससे यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बस भी पूरी तरह स्वाहा हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!