Shajapur News: शाजापुर में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद

Mutual dispute between SI husband and wife in Shajapur

होटल में विवाद करता एसआई

शाजापुर जिले के शुजालपुर में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी होटल कर्मचारी पर गुस्से में लाल पीले होते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही उसे धमकियां भी दी जा रही है। दरअसल यह पूरा मामला शुजालपुर मंडी में स्थित एक निजी होटल का है, जिसमें बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात शुजालपुर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के द्वारा मैनेजर के अभद्रता की गई। जिसका कारण था होटल मैनेजर के द्वारा गेट देरी से खोलना और पुलिसकर्मी की पत्नी भारती डाबर जोकि एक महिला पुलिसकर्मी है, उन्हें रूम देना, जिसकी शिकायत होटल मैनेजर के द्वारा थाने पर की गई है।

जानकारी के मुताबिक एसआई विजय खत्री और उनकी एसआई पत्नी भारती डाबर शुजालपुर के सिटी थाने पदस्थ है। पति पत्नी के बीच देर रात आपस में विवाद हुआ और उनकी पत्नी घर की जगह निजी होटल चली गई और अपना आईकार्ड दिखाकर वहां रूम ले लिया। पत्नी को तलाशते हुए होटल पहुंचे एसआई विजय खत्री ने होटल का दरवाजा देरी से खोलने व उनकी पत्नी को होटल में कमरा देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विवाद किया और अपशब्द भी कहे गए, जिसके वीडियो विथ ऑडियो के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

वहीं होटल कर्मचारी के द्वारा उक्त पूरे घटनाक्रम की शिकायत प्रमाण के साथ शुजालपुर मंडी थाने में की गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि 18 जुलाई की बीती रात एक व्यक्ति होटल के गेट पर आया और अभद्र भाषा का उपयोग कर गेट खोलने के लिए कहा। पुलिस की गाड़ी देखकर हमने गेट खोला, लेकिन वह व्यक्ति गाली देकर मारपीट करने लगा। होटल में एक महिला अपना परिचय पत्र देकर रूम लेकर रुकी थी। उनका नाम भारती डाबर था। महिला और इस व्यक्ति के आपस में क्या रिश्ता है, हमें जानकारी नहीं थी। मुझ पर महिला को जबरन होटल में रोककर रखने का आरोप लगाकर धमकाया गया और पुलिस थाने में बंद करने की धमकी दी गई। बाद में पता चला की वह शुजालपुर सिटी पुलिस थाना पर पदस्थ पुलिसकर्मी विजय खत्री है और होटल में रुकी महिला इनकी पत्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!