Shajapur News: अस्पताल परिसर में संचालित आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र सेंटर पर कार्रवाई, कंप्यूटर सहित कई सामान जब्त

Shajapur Action taken against Aadhaar and Birth Certificate Centre operating in District hospital premises

कार्रवाई करते हुए प्रशासन

जिला अस्पताल परिसर शाजापुर में अवैध रूप से आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जा रहा था। इसके लिए अस्पताल परिसर में बाकायदा अस्थाई केंद्र चलाया जा रहा था। लंबे समय से यह सेंटर संचालित हो रहा था। बावजूद जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

मामले की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। मौके से कंप्यूटर व दस्तावेज के साथ ही अन्य सामान जब्त किया। टेंट नुमा झोपड़ी में संचालित सेंटर का अतिक्रमण मौके से हटाया। नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी समाचार के माध्यम से मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, यहां से कंप्यूटर प्रिंटर सहित अन्य सामान जब्त कर केंद्र को हटा दिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। दरअसल, लंबे समय से यह केंद्र यहां पर संचालित हो रहा था। लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते परिसर में अवैध अतिक्रमण तो किया ही गया। साथ ही अवैध दस्तावेज बनाकर लोगों से अवैध वसूली भी की गई। यहां से बनाए गए अवैध दस्तावेजों का दुरुपयोग होने की भी संभावना है। क्योंकि केंद्र पर मनमाना शुल्क लेकर बिना कोई प्रमाणिक जानकारी और दस्तावेज लिए ही आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बना कर दिए जा रहे थे। इस तरह की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!