Shaitaan Trailer released : शैतान का ट्रेलर रिलीज़, अजय देवगन आर माधवन, ज्योतिका जियो स्टूडियोज़ की रिलीज़ डेट 8 मार्च

अजय देवगन, आर माधवन और ज्‍योतिका की फ‍िल्‍म शैतान (Shaitaan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब ढाई मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े देता है। फ‍िल्‍म की कहानी एक फैमिली पर बेस्‍ड है। अजय देवगन, ज्योतिका और उनकी बेटी हैपी लाइफ जी रहे हैं। एक दिन एक अजनबी (आर माधवन) उनके घर में दाखिल होता है। वह कुछ देर रुकने की बात कहता है और जाने का नाम ही नहीं लेता।
घर वाले जब उसे निकालना चाहते हैं, तो घर की बेटी सबको रोक लेती है। खुलासा होता है कि आर माधवन एक तांत्रिक की भूमिका में हैं। उन्‍होंने घर की बच्‍ची को अपने वश में कर लिया है। फ‍िर शुरू होता है डर और सस्‍पेंस का भयानक ‘खेल’!

खबर लिखे जाने तक शैतान के ट्रेलर को यूट्यूब पर 5 घंटे हो गए थे और लगभग 3 लाख व्‍यूज मिल गए थे। ट्रेलर बताता है कि ज्‍योतिका-अजय की बेटी पूरी तरह से माधवन के कंट्रोल में है। वह हर उस बात को मानती है, जो माधवन कहता है फ‍िर चाहे उसे अपने पिता को थप्‍पड़ ही क्‍यों ना लगाना पड़े। फ‍िल्‍म में जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी भूमिका निभा रहे हैं।

यह फ‍िल्‍म 8 मार्च को रिलीज होगी। इसे विकास बहल ने निर्देशित किया है, जो बॉलीवुड को क्‍वीन जैसी सुपरहिट फ‍िल्‍म दे चुके हैं और कंगना रनौत ने उस फ‍िल्‍म के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

बहरहाल, शैतान के ढाई मिनट के ट्रेलर से यह तो पता चलता है कि फ‍िल्‍म बुरी आत्माओं, काले जादू समेत सभी डरावनी चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन फ‍िल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स को मेकर्स ने छुपाया है और ट्रेलर इस तरह तैयार किया है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!