बिछने लगी चुनावी बिसात : शाह का आज बालाघाट में रोड शो और सभा, 27 को पीएम भोपाल व शहडोल में भरेंगे हुंकार

 

Election color started to set: Shah's roadshow and meeting in Balaghat tomorrow, PM Bhopal and Shahdol will fi

भाजपा (सांकेतिक तस्वीर)।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब चार से पांच माह का समय बचा है। इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बालाघाट आ रहे हैं। शाह यहां वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। शाह बालाघाट में रोड शो में हिस्सा नेने के साथ साथ सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को प्रदेश आएंगे। वहीं, 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल व शहडोल का दौरा करेंगे।

अबकी बार 200 पार का लक्ष्य

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा 26 जून को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारों द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की योजनाएं, पार्टी नेतृत्व पर विश्वास और संगठन की ताकत के बल पर हम प्रदेश में अबकी बार 200 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे। हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रहे हैं। इसलिए भाजपा 2023 में मध्यप्रदेश में इतिहास बनाने का काम करेगी।  शर्मा ने कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने छिंदवाड़ा का दौरा किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का मंत्र दिया था। उनके दिए इस मंत्र का असर भी हम छिंदवाड़ा में देख चुके हैं। वहां हाल ही में जो पार्षद का चुनाव हुआ, वो भले ही छोटा चुनाव हो, लेकिन उसने एक बड़ा संदेश दिया है। गृहमंत्री अमित शाह के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने 4 बूथों पर 62 प्रतिशत वोट हासिल करके पार्टी को जीत दिला दी।

 

27 को शहडोल पहुंचेगी पांच यात्रा

 

गुरुवार को बालाघाट के अलावा छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर, जबेरा, कलिंजर फोर्ट ;उत्तरप्रदेश और कुसमी से भी गौरव यात्रा प्रारंभ होगी। ये यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेगी। जहां प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इनका समापन होगा। यहां पीएम सिकल सेल एनीमिया के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

आदिवासी वर्ग में मजबूत पकड़ बनाना लक्ष्य

 

पीएम मोदी शहडोल में आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे। इससे भाजपा आदिवासी वर्ग को संदेश देना चाहती है कि वह उनकी हितैषी है। दरअसल 2018 के चुनाव में आदिवासी वोटर भाजपा से छिटक गया था, जिससे भाजपा की सरकार नहीं बन पाई थी। प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 31 और भाजपा को सिर्फ 16 सीट ही मिल पाई थीं। यही वजह है कि भाजपा ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों पर पर अपना फोकस बढ़ा दिया है।

प्रदेश में अलग-अलग जनजातियों की 22 फीसदी आबादी

 

प्रदेश में जनजातियों की कुल आबादी करीब 22 प्रतिशत है। इसमें सबसे ज्यादा भील-भिलाला 60 लाख, गोंड 51 लाख, सहरिया 47 लाख और कोरकू और अन्य 12 लाख हैं। इसमें से दूसरी सबसे बड़ी जनजाति गोंड अधिकतर नर्मदा नदी के किनारे निवासरत है। इसके अलावा बैगा और कोरकू भी इस तरफ ज्यादा है। शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम में इनकी संख्या ज्यादा है।

 

ये पांच यात्रा निकलेंगी 

 

-पहली यात्रा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह बालाघाट से 22 जून को प्रारंभ कराएंगे। यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होकर शहडोल पहुंचेगी।

 

– दूसरी यात्रा छिंदवाड़ा से यात्रा 22 जून को आरंभ होगी। इसके प्रभारी सांसद दुर्गादास उइके होंगे। छिंदवाड़ा से चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादोन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरिया, पाली।  

 

-तीसरी यात्रा सिंगरामपुर जबेरा से 22 जून को आरंभ होगी। जिसके प्रभारी वन मंत्री विजय शाह होंगे। सिंगरामपुर से यात्रा मझौली पाटन सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधी ,पनागर विधानसभा कुंडम, शहपुरा डिंडोरी, बिरससिंगपुर पाली। 

 

-चौथी यात्रा रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश के कलिंजर फोर्ट से 23 जून को आरंभ होगी। यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद सम्पतिया उइके और यात्रा उप प्रभारी राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। कलिंजर फोर्ट से अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर। 

 

– पांचवीं यात्रा धौहनी सीधी से शहडोल के लिए 23 जून को रवाना होगी। यात्रा प्रभारी हिमाद्री सिंह होंगी। यह यात्रा 23 जून को सीधी कुसमी से ब्योहारी, जय सिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!