हिरण (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
जंगल से भटककर हिरण का एक बच्चा रिहायशी क्षेत्र में घुस गया जिसे आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
शहडोल वन परिक्षेत्र के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 36 में रिहायशी क्षेत्र में एक हिरण के बच्चे का सुबह मृत अवस्था में देखा गया। मृत अवस्था में हिरण के बच्चे को देख स्थानी लोगों ने मामले की जानकारी डायल हंड्रेड को दी, पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर जब पहुंची तो मामला वन विभाग का था जिसके बाद घटनास्थल पहुंची डायल हंड्रेड ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी।
मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और हिरण के बच्चे को मृत अवस्था में देखकर मामले की जांच में जुट गए। आसपास के घरों दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो देखा गया कि रात में एक हिरण का बच्चा आगे आगे दौड़ रहा है और पीछे उसके कई सारे आवारा कुत्ते हैं। तब जाकर मामला खुलकर सामने आया और यह पता लगा कि जंगल से भटक कर हिरण का बच्चा रिहायशी क्षेत्र में घुस गया और उसे आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया। जिससे उसकी मौत हुई है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।