Shahdol News : बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सोहगपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

An uncontrolled truck crushed a bike rider in Shahdol

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

An Uncontrolled Truck Crushed A Bike Rider In Shahdol : शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभ मोटर देसी चूल्हा ढाबा के समीप बीती रात्रि हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मृतक की पहचान नेमशाह सिंह पिता सकरु सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां के रूप में की गयी है।

जानकारी के अनुसार मृतक शहडोल में किसी ठेकदार के साथ काम करता था। काम के बाद वह बीती रात लगभग 11 बजे अपनी मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बुढार की ओर से आ रहे कोयला लोड तेज रफ़्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि युवक के शरीर के चीथड़े हो गये। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

इस बीच वहां लोगों का हुजूम लग गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश शुरू की। हालांकि इस बीच काफी देर तक सड़क में जाम लगा रहा। इधर देर से पहुंची पुलिस को देख लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। बहरहाल किसी तरह लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!