
जब्त ट्रैक्टर
शहडोल जिले में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जैतपुर पुलिस ने चंद्रपुर स्कूल के पास से जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया, पुलिस ने मामले पर आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पता तलाश करने में पता लगा कि ट्रैक्टर में चालक अर्जुन गुप्ता था। जो पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध खनिज अधिनियम मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। यह रेत कुनूक नदी से लोड कर ट्रैक्टर में उसका परिवहन किया जा रहा था, जिसे जब्त किया गया है और चालक फरार है तलाश जारी है।
लोगों ने बताया कि जिले में रेत का काला कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने गोहपारू पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए श्री गौतम ने कहा कि पुलिस की शह पर गोहपारू थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन स्थानीय माफिया कर रहे हैं। आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि थाना प्रभारी का चालक और एक आरक्षक थाना प्रभारी के कहने पर गोहपारू क्षेत्र में रेत माफियों से मिलीभगत कर दिनदहाड़े नदियों से अवैध खनन कर परिवहन कर रहे हैं। इसके बदले पुलिस मोटी रकम ले रही है।