Shahdol News : शहडोल में वन भूमि पर कब्जा कर ट्रैक्टर चला रहा था आरोपी।

Shahdol Encroachement Over Forest Land Misbehaved With Removal Team FIR Registered

शहडोल में वन भूमि पर कब्जा कर ट्रैक्टर चला रहा था आरोपी।

शहडोल जिले में वन भूमि पर अवैध रूप से कृषि कार्य करने का मामला सामने आया है। वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कृषि कार्य करने से मना किया। इस पर नाराज आरोपी ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, सीधी थाना अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमझोर के महुआ टोला में आरोपी संजय जायसवाल वन भूमि को अपनी निजी भूमि बताते हुए खेती का कार्य कर रहा था। वन विभाग को इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रोका। लेकिन आरोपी नाराज हो गया और अपने भाई एवं ट्रैक्टर चालक के साथ मिलकर वन कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच आरोपियों ने वन विभाग के बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर से गाली-गलौज भी की।

पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बीट गार्ड नारायण यादव की शिकायत पर आरोपी संजय जायसवाल, अजय जायसवाल और ट्रैक्टर चालक राजेश कोल के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जो अभी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!