Shahdol News : शहडोल में पुलिस ने मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम की, 30 मवेशी बरामद

शहडोल जिले के सोहागपुर थाना पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दो नामजद आरोपियों और एक अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक से कुल 30 मवेशियों को बरामद किया, जिनमें से दो मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, सोहागपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जमुआ के कुंदन किंग होटल के सामने मोहित सिंह निवासी बुढ़ार और पंकज मिश्रा निवासी सोहागपुर अवैध तरीके से मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे।

पुलिस ने ट्रक क्रमांक एनएल 1 एजे 0964 की तलाशी ली। इसमें 30 मवेशी बंधे हुए पाए गए। इनमें से दो मवेशी मृत अवस्था में थे। सोहागपुर पुलिस ने जीवित मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए उन्हें मुक्त कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र मणी पाण्डेय ने बताया कि हमारी पुलिस टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की, जिससे इस क्रूरता का प्रयास नाकाम हुआ। हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

चार दिन पहले वन विभाग ने की थी कार्रवाई

शहडोल जिले में वन विभाग ने शनिवार के दिन बड़ी कार्रवाई की थी। विभाग ने बाघ के नाखूनों की तस्करी करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यह नाखून एक मृत पड़े बाघ से निकाले थे। बाघ संजय गांधी टाइगर रिजर्व में मृत पड़ा था। आरोपियों के पास से 5 नाखून और 2 बाइक जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!