![Shahdol: मासूम बच्चों से कराई जा रही स्कूल परिसर में साफ-सफाई, अधिकारियों ने कहा- जवाबदारों पर होगी कार्रवाई Shahdol Cleaning of school premises is being done by innocent children](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/01/29/mp-news_1706546096.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
स्कूल परिसर में साफ-सफाई करते बच्चे
स्कूल पढ़ने आए मासूम बच्चों से स्कूल के सामने कचरे को फावड़े से साफ करने का मामला सामने आया है। शासकीय प्राथमिक विधायक ढोलर में मासूम बच्चों से स्कूल के बाउंड्री के भीतर कचरे को साफ कराया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले पर अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जिले के शासकीय स्कूलों में मासूम छात्रों को पढ़ाने की बजाय उनसे काम करवाया जाए तो क्या होगा। जहां स्वजन अपने नौनिहालों के भविष्य को संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षकों के द्वारा मासूम छात्रों के नन्हे हाथों में फावड़ा कुदाली दे दी जाए तो क्या होगा। जाहिर सी बात है इससे उनकी पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ेगा। वे पढ़ाई में कम और दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान देंगे।
दरअसल, जिले के विकास खंड जयसिंहनगर के शासकीय प्राथमिक विधायक ढोलर में हो भी यही रहा है। स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को शिक्षक अच्छी तालीम देने के बजाय उनसे साफ सफाई करवा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल साइड में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के मासूम छात्र-छात्राएं अपने नाजुक हाथों में फावड़ा कुदाली लेकर स्कूल परिसर में साफ-सफाई करते हुए इन मासूम छात्रों को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
ग्रामीण अंचल के स्कूलों से हमेशा मिलती है शिकायत, जिले की ग्रामीण अंचलों के शासकीय स्कूलों में बच्चों से साफ-सफाई, समान शिफ्टिंग कराने का मामला हमेशा सामने आता रहता है। प्राथमिक विधायक ढोलर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शासकीय स्कूल में पढ़ने आए मासूम छात्र अपने नन्हे हाथों में फावड़ा कुदाली थाम कर स्कूल परिसर की साफ-सफाई कर रहे हैं। जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने मामले पर बताया है कि वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो देखा गया है, कठोर कार्रवाई की जाएगी, जवाबदारों को बक्सा नहीं जाएगा।