जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना
बताया गया कि नत्थू सिंह 52 वर्ष घर से सुबह निकला था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा। जब नत्थू घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों को दूसरे दिन गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि नत्थू का शव गांव के नाले में पड़ा हुआ है। जानकारी लगने के बाद ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड ने बताया की मृतक घर से सुबह निकाला था, जिसकी लाश दूसरे दिन गांव के एक नाले में मिली है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। बयान में परिजनों ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और उसे कई बार झटके आ चुके हैं। हालांकि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। मामले पर फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।