Shahdol News: बहेरा डोल गांव के नाले में मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस; जैतपुर की घटना

Dead body of a middle-aged man found in the drain of Bahera Dol village

जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बहेरा डोल में एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई है। अधेड़ सुबह घर से निकाला था और गांव के नाले में उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश दूसरे दिन मिली है। लाश देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल में जुड़ गई है। परिजनों के अनुसार मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और उसका इलाज काफी समय से चल रहा था , बीते कुछ माह पहले भी उसे मिर्गी के झटके आए थे। जिसकी वजह से वह घर के समीप ही गिर गया था जिसे चोट भी पहुंची थी।

बताया गया कि नत्थू सिंह 52 वर्ष घर से सुबह निकला था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा। जब नत्थू घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजनों को दूसरे दिन गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि नत्थू का शव गांव के नाले में पड़ा हुआ है। जानकारी लगने के बाद ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड ने बताया की मृतक घर से सुबह निकाला था, जिसकी लाश दूसरे दिन गांव के एक नाले में मिली है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। बयान में परिजनों ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और उसे कई बार झटके आ चुके हैं। हालांकि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। मामले पर फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!