Shahdol News : खेत से घर लौट रहे बाइक सवार किसान की सड़क हादसे में मौत, सिर में थी गंभीर चोट; जांच में जुटी पुलिस

A farmer riding a bike returning home from the field died in an accident on the road

किसान की सड़क दुर्घटना में मौत

शहडोल में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार किसान की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई है। घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के बुधसार गांव में घटी है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। किसान खेत से घर लौट रहा था, तभी यह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें किसान घायल हुआ था। सोमवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद गोंड पिता भल्ला गोंड उम्र 25 निवासी बुधसार खेत से घर जा रहा था, तभी गांव में ही सामने से आ रही बाइक से शिवप्रसाद की बाइक भिड़ गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल शिव प्रसाद को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरे बाइक सवार युवक को मामूली चोट आई थी। घटना में शिव प्रसाद के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी, जिसे सीधी अस्पताल के डॉक्टरों ने शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

शहडोल से गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज युवक को रेफर किया गया। परिजन शिव प्रसाद को जबलपुर ले जाने की व्यवस्था बना रहे थे। परिजनों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था। जबलपुर ले जाते वक्त ही शिव प्रसाद ने रास्ते में दम तोड़ दिया है।

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने सोमावर को बताया कि दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हुईं थीं, जिसमें शिव प्रसाद की मौत हुई है। युवक अपने खेत से घर जा रहा था, तभी रास्ते में यह सड़क दुर्घटना हुई। दूसरी बाइक में सवार युवक को मामूली चोट पहुंची है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!