ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरखरी गांव में रक्षाबंधन की मिठाई खाने के बाद 10 वर्षीय ईशानी कहार की तबीयत बिगड़ने से उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह मिठाई खाने के बाद उसके पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। शाम को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि बालिका पीलिया से पीड़ित थी और इस बीमारी में तेल एवं मिठाई का सेवन खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।