शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां नवविवाहित दंपती ने लोन चुकाने के दबाव के चलते एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्राम मजीरा में हुई है जो केशवाही चौकी अंतर्गत आता है।
पुलिस के अनुसार, मृतक बोधन सिंह गोंड (25) और उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गोंड (21) ने अपने कमरे में फांसी लगाई। बताया जा रहा है कि दंपती ने एक समूह से लोन लिया था और इस लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने अपने बेटे और बहू को डांट लगाई थी। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। घटना का पता तब चला जब परिवार के अन्य सदस्य देर रात तक आहट न मिलने पर दरवाजा खटखटाने लगे।
चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया, हमारे पास जानकारी आई थी कि दंपती ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए गए हैं। हमें जानकारी मिली है कि लोन की किस्त चुकाने को लेकर परिवार में तनाव था। शुक्रवार रात बहू और बेटे को ससुर ने फटकार लगाई थी कि जल्द ही किस्त का पैसा जमा करो, जिससे दोनों ने अपने कमरे में जा कर एक रस्सी में फंदा बना लटक गए।मामले में मर्ग कायम किया है।
स्थानीय निवासियों और रिश्तेदारों ने बताया कि बोधन और उर्मिला का विवाह केवल एक साल पहले हुआ था, पुलिस का कहना है कि नव विवाहित होने की वजह से मामले की जांच एसडीओपी और अन्य अधिकारी करेंगे शनिवार की सुबह अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।