गायों की मौत
– फोटो : Social Media
जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम माली बाया में अचानक ही गायों की तबीयत खराब होने लगी और गायों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी तो मौके पर पटवारी और पशु चिकित्सा की टीम पहुंची और गंभीर बीमार गायों का इलाज किया। मृत गायों का पोस्टमॉर्टम किया गया। पशु चिकित्सक मनोज बुधौलिया ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, परंतु पूरा मामला पॉइजनिंग का लग रहा है। गौ रक्षा ग्रुप एवं ग्रामीणों ने मृत गायों को गड्ढा कर दफनाया और अभी कई गायों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पॉइजनिंग का शिकार
शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी गायों की दुर्दशा हो रही है। बेसहारा घूम रही गायों को खाने के लिए चारा तक नसीब नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते गाय अपनी भूख मिटाने के लिए पॉलिथीन एवं अन्य जहरीले पदार्थ खा रही हैं। इससे पॉइजनिंग का शिकार होकर दम तोड़ रही हैं। ये मामला भी कुछ इसी तरह का है।