Sehore News: सीहोर और भोपाल में पायलट प्रोजेक्ट की विशेष सुविधा शुरू

 

Sehore News: Special facility of pilot project started in Sehore and Bhopal

राजकीय मेडिकल कॉलेज सिरोही।

मध्यप्रदेश राज्य स्वास्थ्य एजेंसी आयुष्मान भारत निरामयम् हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के विभिन्न घटकों को मजबूत करने और आयुष्मान भारत निरामयम् के अंतर्गत सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से पायलट परियोजना प्रदेश के दो जिलों भोपाल और सीहोर में सेवा प्रारंभ की गई है। इसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते समय नागरिकों को अपना आधार कॉर्ड और आधार कॉर्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर साथ रखना आवश्यक है।

 

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट की सुविधा

 

इस पायलट परियोजना के बारे में सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देने और नागरिकों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर चार प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इनमें हेल्पलाइन पर फोन कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। सभी बीमारियों के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।   

 

विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

 

इस परियोजना के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा आईडी) बनवाने की सुविधा ले सकते हैं। आभा आईडी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सेवाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य रिकार्ड से डॉक्टरों को मरीजों की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध होगी और इलाज में आसानी होगी।

देनवापोस्ट की खबरें आपको कैसी लगती हैं? google my business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने  केे  लिए इसी लिंक पर क्लिक करेंं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!