
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
Son-in-law Killed Father-in-law By Beating Him With A Stone : सीहोर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद में दामाद ने अपने ही ससुर को पत्थरों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और जंगल में भाग गया। नृशंस हत्या की जानकारी जैसे ही मृतक के पुत्र को लगी, उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हत्यारे को 24 घंटे में जंगल से दबोच लिया।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी गेंदालाल उर्फ गेंदाराम पिता चतरसिंह बारेला निवासी आमाझिरी को जंगल से गिरफ्तार किया। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। इसी दौरान झगड़े में पत्थर से मारने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने घटना में उपयोग किया गया पत्थर भी आरोपी के पास से जब्त किया है।