Sehore News : शिवराज की बहू अमानत बंसल भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्र बधू और कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत बंसल चौहान की राजनैतिक इंट्री रविवार रामनवमीं के अवसर पर देखने को मिली। वह भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। उनके वक्तव्य के बाद यह स्पष्ट हुआ कि केंद्रीय मंत्री की बहू भी अब क्षेत्रीय राजनीति में अपना दखल सीधे तौर पर देंगी।

हालांकि यह सर्व विदित है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। कई बार सार्वजनिक मंचों पर उन्होंने कहा है कि यहां पर आने के लिए उनका मन हमेशा आतुर रहता है, लेकिन रविवार को उनकी बहू अमानत ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ उनके द्वारा मंच पर दिये गए वक्तव्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले दिनों में वह चौहान परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र की कमान संभाल सकती हैं।

अमानत ने इस दौरान कहा कि मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं और जो स्वागत सत्कार किया गया है, उससे मैं अभिभूत हूं। साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी और बहू के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी। इसके बाद वह अपने पति कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ भैरूंदा के खेड़ापति हनुमान मंदिर, भादाकुई में चल रहे याज्ञिक कार्यक्रम व गुलरपुरा हनुमान मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के मौके पर होने वाले 15 दिवसीय धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हुईं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में क्षेत्र में होने वाले याज्ञिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थित दर्ज कराऊं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के कल्याण की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!