सीहोर। जिले के देवीधाम सलकनपुर में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में 6 महीने के बच्चे व्योम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्योम वही बच्चा है जिसका परिवार के लोग मुंडन करने आए थे, तभी लौटते समय भैरव घाटी पर टवेरा वाहन के अनियंंत्रित होने से डिवाइडर से टकरा गया था। इस भीषण हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन की अस्पताल में मौत हुई थी। व्योम को मिलाकर अब मौत का आंकड़ा सात हो गया है।जानकारी के अनुसार सलकनपुर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। अब गंभीर रूप से घायल 6 माह के व्योम की भोपाल में इलाज के दौरान मौत गई। शुक्रवार की शाम को हुआ था।सलकनपुर में यह भीषण हादसा जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी । बाकी घायलों का बुदनी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मालूम हो कि भोपाल के चौकसे नगर निवासी 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर मोहित पांडे के बेटे व्योम पांडे का मुंडन करने सलकनपुर आए थे। कार्यक्रम होने के बाद वापस लौटते समय शाम 6 बजे के करीब घाटी उतरते समय वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में वाहन में आगे बैठे राजेंद्र पांडे (70), शारदाप्रसाद पांडे (65) सहित चालक लक्ष्मीनारायण (45) की मौके पर मौत हो गई थी। ऊषा पांडे, पुष्पलता, अर्पणा पांडे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था, वही अब व्योम की भी मौत हो गई थी।