Sehore News : सीहोर को नहीं मिला अयोध्या धाम ट्रेन का स्टॉपेज

Sehore did not get stoppage of Ayodhya Dham train

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

भोपाल-उज्जैन रेल खण्ड पर कहने को तो लंबी दूरी की अनेक यात्री ट्रेनोंं का संचालन हो रहा है, लेकिन इनमें से एक भी ट्रेन ऐसी नहीं है कि जिसका स्टॉपेज जिला मुख्यालय के सर्वाधिक राजस्व देने वाले स्टेशन पर हो। जबकि अनेक लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज शुजालपुर तहसील के स्टेशन पर रखा गया है।

शहर में प्रदेश में सहित देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु प्राचीन गणेश मंदिर और कुबरेश्वरधाम आते है, लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए भोपाल स्टेशन पर जाकर ट्रेनों की यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है। जिसमें उनका समय और धन दोनों ही नष्ट होता है। हाल ही में रेल विभाग द्वारा इंदौर से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल तो जारी किया है, इस ट्रेन का स्टॉपेज भी सीहोर स्टेशन पर नहीं रखे जाने से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा उज्जैन पहुंचकर या भोपाल पहुंचकर शुरू करना पड़ेगी। ज्ञात रहे कि अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद से मालवा के लोगों के लिए इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन की मांग रेलवे विभाग ने पूरी की थी।

जिसके बाद सप्ताह में एक दिन इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई थी। रेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन इंदौर से अयोध्या के लिए चलेगी। पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) बीना, झांसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी।

भक्तों को हुई निराशा

हाल ही में प्रारंभ हुई इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन का सीहोर स्टेशन पर स्टापेज नहीं मिलने पर भक्तों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अनेक लोगों ने इस रेल का सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज देने की मांग की है। ताकि पूरे देशभर से सीहोर आने-जाने वाले शिव एवं राम भक्तों सहित सीहोर की आम जनता को राहत मिल सके। मांग करने वालो में सर्व ब्राहण समाज अध्यक्ष दीपक शर्मा, राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, अग्रवाल समाज अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, हिन्दु उत्सव के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष योगेश राठी, यादव समाज के अध्यक्ष कैलाश यादव, समाजसेवी अखिलेश राय, समाजसेवी रूद्रप्रकाश राठौर, किशोर कौशल रतलामी, राजेन्द्र चौधरी आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!