Sehore News: सीहोर में रिकॉर्ड चार इंच बारिश, मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर

Sehore: Record of four inches of rain in Sehore, rivers and drains overflowed due to torrential rains.

सीहोर में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए।
– फोटो : सोशल मीडिया

गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। गरज-चमक के साथ हुई बारिश के चलते निचली बस्तियों में रात के समय कई घरों में पानी भरने के भी समाचार सामने आए। बारिश का सिलसिला सुबह आठ बजे तक चला। सीहोर में सबसे अधिक करीब चार इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

गुरुवार को दिनभर उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री तक पहुंच गया था। शाम के समय आसमान पर बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। देर रात तक बादलों के कारण बारिश की संभावना बनी रही, लेकिन बारिश का सिलसिला रात दो बजे के बाद शुरू हुआ। रात दो बजे के बाद गरज-चमक से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह छह बजे तक चली। हालांकि बारिश सुबह छह बजे से आठ बजे तक भी जारी रही, लेकिन बारिश की रफ्तार कम हो गई थी। देर रात के समय हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफन गए, वहीं निचली बस्तियों में पानी भरने की भी जानकारी सामने आई। मूसलाधार बारिश के कारण शहर के बीचों-बीच से निकली सीवन नदी भी उफन गई और चद्दरपुल, इलाही माता पुल पर सुबह के समय अनेक लोग फोटो खींचते हुए नजर आए। मूसलाधार बारिश के चलते सीहोर में करीब चार इंच और इछावर में तीन इंच बारिश रिकॉर्ड गई।

जिला अस्पताल का आईसीयू हुआ तरबतर

मूसलाधार बारिश के चलते जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भी पानी रिसने के कारण तरबतर हो गया। इसके कारण आईसीयू में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था बनाने के प्रयास किए, लेकिन वह नाकाफी साबित हुए।

बारिश ने डाला योग कार्यक्रम में खलल

योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर बारिश का असर देखा गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन बारिश हो जाने के कारण कार्यक्रम का आयोजन सभाकक्ष में किया गया। इसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।

किसानों ने भजन कीर्तन कर अच्छी बरसात के लिये की थी इंद्रदेव से प्रार्थना

गुरुवार तक बारिश नहीं होने से ग्रामीण परेशान थे। इंद्रदेव को मनाने के लिए ढोल मंजिरा के साथ भजन गाते हुए ग्रामीण चंदेरी के किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा, रामाखेड़ी से घीसीलाल, करण सिंह, चैन सिंह, प्रेम मेवाड़ा, हेमराज पटेल, ढोलक मास्टर चैन सिंह पटेल, ताराचंद मेवाड़ा, रोहित मेवाड़ा, अभिषेक मेवाड़ा सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर खेतों में बैठकर मन्नत मांगी थी।  किसानों ने मन्नत मांगी कि वर्तमान में किसान अपनी बोनी के लिए पूरी तैयारी करके बैठा है और बस अच्छी बरसात का इंतजार कर रहा है। इसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो गई। इसे लेकर किसानों ने शुक्रवार सुबह जश्न मनाया।

जिले में सबसे अधिक बारिश सीहोर में चार इंच

जिले के सीहोर में 107 एमएम यानी करीब चार इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि इछावर में 77 एमएम करीब तीन इंच बारिश हुई। इसी तरह श्यामपुर में 1 एमएम, आष्टा में 20 एमएम, बुधनी में एक एमएम और रेहटी में चार एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सीहोर में अभी तक 141 एमएम करीब छह इंच, श्यामपुर में 40 एमएम, आष्टा में 62 एमएम, जावर में 32 एमएम, इछावर में 156 एमएम, भेरूंदा में 24 एमएम, बुधनी में 16 एमएम, रेहटी में 20.2 एमएम बारिश हो चुकी है।

झमाझम बारिश का दौर रहेगा अभी जारी

आरएके कॉलेज स्थित स्वचालित मौसम केंद्र के तकनीकी अधिकारी डॉक्टर एसएस तोमर ने बताया कि जिले में चक्रवाती तूफान के परिणामस्वरूप पश्चिम से चल रही हवाओं की गति 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिन जिले में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। अनुमान सही बैठते हैं तो इस संभावित बारिश के बाद जिले के किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बोवनी कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!