ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुली
करीब एक घंटे हुई बारिश ने नपा के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंग्लिशपुरा क्षेत्र सहित गंज मंडी कस्बा कई क्षेत्र में पानी भरने से लोग परेशान होते रहे। इस दौरान चोक होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जब बारिश थमी तो सड़कों पर गंदगी पसरी हुई थी। लोगों को अब डर सता रहा है कि मानसून आने से पहले जब शहर की यह हालत हो रही है, तो मानसून आने के बाद हालात कैसे होंगे। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिल गई।
कहीं पेड़ धराशायी, हाईवे पर लगा जाम
जोरदार बारिश के बीच इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित कई पेड़ धराशायी हो गए। इसके चलते हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इसके साथ ही आंधी में बिजली के पोल गिर गए और तार टूटने के समाचार मिले हैं। भोपाल इंदौर हाईवे पर पेड़ों की डालियां टूटने और पेड़ उखड़ने के कारण वाहन चालकों को वाहन रोकने पड़े। जिससे हाईवे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शहर में कई जगह पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए। जिससे कई जगह बिजली कटौती हुई। बिजली के पोल गिरने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह ब्लैक आउट जैस हालात बन गए। शाम पर रोड पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम चलता रहा। वहीं बिजली पोल और बिजली तार टूटने की घटना कई क्षेत्रों में बिजली के कारण लोग परेशान रहे। इधर, तेज हवाओं के कारण टाउन हॉल के पास एक फुल्की विक्रेता का ठेला पलट गया।
जावर और आष्टा में जोरदार बारिश
आष्टा और जावर में भी तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर चला। जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं। साथ ही निचले इलाकों में जलभराव के हालात भी देखे गए। जावर कृषि उपज मंडी में रखा व्यापारियों का अनाज भीग गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
शासकीय कृषि कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि दोनों कम दबाव का क्षेत्र अभी बना हुआ है। इसलिए रुक-रुक कर तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश का दौर जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।
बारिश से शहर हुआ तरबतर,निचले इलाकों में पानी भरा
बारिश से शहर हुआ तरबतर,निचले इलाकों में पानी भरा
बारिश से शहर हुआ तरबतर