Sehore News : सीहोर में बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक ने पकड़ी बड़ी बिजली चोरी

बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सीहोर में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी है। अमलाहा और धामंदा गांव में बिजली चोरी होते देख वह हक्के-बक्के रह गए। धामंदा में तो घरेलू और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लोग सीधे तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इसी तरह अमलाहा हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट में स्थापित अस्थायी कनेक्शन का मीटर खराब मिला। इसे लेकर प्रबंध संचालक ने जेई पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की, वहीं मीटर रीडर को नौकरी से निकालकर ब्लैकलिस्ट कर दिया।

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सीहोर में अमलाहा वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले कई घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में अस्थायी कनेक्शन का मीटर खराब मिला। इस मामले में वितरण केंद्र अमलाहा के जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही एक मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त कर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

बिजली कनेक्शनों की नियमित जांच के निर्देश

निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने अमलाहा कस्बे का भ्रमण कर घरेलू उपभोक्ताओं के परिसरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों में लगे विद्युत कनेक्शनों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कुछ कनेक्शनों में अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों को विधिवत कार्रवाई करने के साथ ही नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: आज से फिर बदलेगा मौसम, तापमान बढ़ने के आसार, कुछ जिलों में बादल छाएंगे, कहां-कैसा रहेगा हाल?

डायरेक्ट तार डालकर की जा रही थी बिजली चोरी

इस दौरान प्रबंध संचालक ने ग्राम धामंदा का निरीक्षण किया, जहां अधिकतर घरेलू और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिना मीटर के सीधे तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इस पर उन्होंने संबंधित उपयोगकर्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बिजली चोरी पर रोक लगाई जाए और जहां बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां विधिवत प्रक्रिया पूर्ण कर वैध कनेक्शन प्रदान किए जाएं। निरीक्षण के दौरान निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक सीहोर वृत्त सुधीर कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक सीहोर संभाग अमित राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!