आष्टा में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में साथ चलने वाला एक सुरक्षा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में करीब पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार को जब उनका काफिला आष्टा के पास पहुंचा, तभी उनके काफिले में चल रहा एक पुलिस वाहन आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी हाइवे पर पलट गया। काफिले में चल रहा सीहोर जिला पुलिस का वाहन पलटने से वाहन में बैठे तीन पुलिसकर्मी एएसआइ शिवप्रसाद सिमोलिया, एसएएफ (स्पेशल आर्म्स फोर्स) के कांस्टेबल अकाश कुमार और नीरज शुक्ला घायल जिनको इलाज के लिए आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। एएसआई एसपी सिमोलिया को सीने में चोट बताई गई। वहीं, अन्य दो पुलिसकर्मी मामूली घायल है। घटना की जानकारी लगते ही आष्टा टीआई गिरीश दुबे भी आष्टा थाने पहुंचे एवं उपचार कराने के बाद सभी साथी कर्मियों को सीहोर रेफर करवाया।
आष्टा में हुआ केंद्रीय कृषि मंत्री का स्वागत
केंद्रीय मंत्री चौहान शिवराज का आष्टा में भोपाल नाके पर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। इसके बाद मंडी गेट पहुंचे, जहां पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर समेत अन्य व्यापारियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बीते शुक्रवार को कृषि उपज मंडी से चोरी हुई गेहूं की ट्रैक्टर-ट्राली के मामले को उठाया। इस दौरान व्यापारियों ने कृषि मंत्री से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने तत्काल एसपी दीपक शुक्ला से बात की। उन्होंने 48 घंटे के भीतर चोरी खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नेता धारा सिंह पटेल और मीडिया प्रभारी सुशील संचेती मौजूद रहे।