मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजस्थान के चूरू जिले में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण कथा सुना रहे हैं। रतनगढ़ के श्री नंदीशाला में आयोजित कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि सनातन से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं है, जो धर्म इतना प्रफुल्लित और आनंदित करता हो।
उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इन घटनाओं को देखकर मन बहुत दुखी हो रहा है। एक वह मैडम हैं, मुख्यमंत्री हैं बंगाल की, जो यह सब देख रही हैं। उसकी बुद्धि सही करने के लिए एक शिव महापुराण की कथा बंगाल में भी करनी पड़ेगी, तभी उसकी बुद्धि सही होगी।