Sehore News : बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा, जुटी भीड़

सीहोर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पति-पत्नी का ड्रामा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल, पति कार में बैठाकर अपनी महिला मित्र को ले जा रहा था। इस करतूत की जानकारी पत्नी और बेटे को लगी, तो दोनों ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन पति ने रुकने की बजाय पत्नी और बेटे को कुचलने का प्रयास किया और महिला मित्र के साथ फरार हो गया। यह सब ट्रैफिक पुलिस के जवान के सामने हुआ, लेकिन वह कार को रोकने की बजाय केवल औपचारिकता निभाता नजर आया। पति-पत्नी के बीच चला यह ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला गुरुवार रात 8 बजे का बताया जा रहा है, स्थान पोस्ट ऑफिस रोड, सीहोर। जानकारी के अनुसार, सीहोर के मंडी नरसिंहगढ़ क्षेत्र निवासी संतोष भिलाला गंगा आश्रम की ओर से अपनी महिला मित्र को लेकर कार से जा रहा था। इसकी भनक लगते ही उसकी पत्नी हीरामणी भिलाला अपने बेटे अक्षय के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर खड़ी हो गई।

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के आते ही दोनों ने संतोष को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नीचे उतरने के बजाय कार के अंदर से ही गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा। उसी समय, आक्रोशित होकर संतोष ने पत्नी और बेटे को कुचलने का प्रयास किया और भोपाल नाका की ओर कार लेकर फरार हो गया। इससे महिला के पैर में चोट आई है। बताया जाता है कि संतोष भिलाला अपराधी प्रवृत्ति का है। पूर्व में उसके खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है, जिसमें उसकी बुलेट जब्त की जा चुकी है।

हाईवे पर लग गई भीड़

इस घटनाक्रम के चलते पुराने भोपाल-इंदौर हाईवे पर भीड़ लगने से जाम की स्थिति बन गई। पति-पत्नी के बीच यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जब महिला, बेटा और अन्य लोग सड़क से हटे, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।

महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत

मामले में महिला अपने बेटे के साथ कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महिला ने अभी कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!