Sehore News : कोलार डैम पर हुए हादसे का लाइव वीडियो वायरल, दोनों युवकों के शव मिले

पिकनिक का मजा लेने कोलार डैम पहुंचे चार छात्रों की यात्रा रविवार को दर्दनाक हादसे में बदल गई। भोपाल से आए चार दोस्तों में से दो छात्र प्रिंस सिंह और उज्ज्वल त्रिपाठी डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबकर जान गंवा बैठे। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी छात्र मस्ती करते दिख रहे हैं और अचानक दो युवक डूब जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार को दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए।
डेढ़ किमी जंगल में जाकर डैम में उतरे थे छात्र

चारों युवक पहले डैम के दानेव बाबा क्षेत्र में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस द्वारा नहाने से मना किए जाने के बाद वह डैम की पाल पार कर जंगल की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर चले गए और वहां डैम में नहाने लगे। इसी दौरान हादसा हुआ। मृतक छात्रों की पहचान प्रिंस सिंह (निवासी बिहार, छात्र बाला जी कॉलेज) और उज्ज्वल त्रिपाठी (निवासी छतरपुर, छात्र आईएएस कॉलेज) के रूप में हुई है।

प्रशासन ने जलस्त्रोतों पर प्रतिबंध के दिए आदेश

लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नदियों, झरनों और जलप्रपातों में आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश जारी करते हुए संवेदनशील स्थलों पर कर्मचारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

रेहटी में सोलवी नदी में बहा पूरा परिवार

सीहोर जिले की रेहटी तहसील के ग्राम सुरई के समीप स्थित सोलवी नदी में पिकनिक मनाने गए एक परिवार के तीन सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान (40), उनकी पत्नी रफत (35) और ढाई वर्षीय बेटा ओरम नदी में डूब गए। परिवार का 10 वर्षीय बेटा रिवजर किसी तरह बच गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार सुबह नदी से सबसे पहले ढाई साल के बच्चे का शव बरामद हुआ। कुछ देर बाद महिला का शव भी घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला। युवक अताउर्रहमान की तलाश अभी भी जारी है।

प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, एसडीओपी रवि शर्मा और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रविवार शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को सुबह फिर शुरू किया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!