पूरे जिले के बच्चों को मिलेगा लाभ
सीहोर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए लॉ की पढ़ाई का आरंभ होना एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है। वर्षों से संगठनों द्वारा शासकीय पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आज़ाद अग्रणी महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) में विधि संकाय प्रारंभ करने की मांग छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही थी। पीजी कॉलेज में विधि संकाय नहीं होने से कालापीपल, आष्टा, इछावर, भैरुंदा आदि क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ निजी कॉलेजों में विधि संकाय पढ़ाया जा रहा है, लेकिन वहां की शिक्षण शुल्क अधिक होने के कारण ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं विधि की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इससे उन्हें भोपाल, इंदौर या उज्जैन जाना पड़ता था। अब उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
लॉ की पढ़ाई के लिए पहला कॉलेज
सीहोर जिले में कुल 13 सरकारी कॉलेज हैं, लेकिन एक भी कॉलेज में लॉ की पढ़ाई नहीं होती थी। जिन छात्र-छात्राओं की विधि में रुचि होती थी, उन्हें अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे आर्थिक और मानसिक परेशानी होती थी। अब उन्हें जिले में ही पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा और वकालत करने का सपना पूरा हो सकेगा।
जुलाई अंत या अगस्त में तैयार होगा नया भवन
शासन से लॉ कॉलेज का नया भवन बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद पिछले साल भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित मानसिक पुनर्वास केंद्र के पास करीब 10 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पीजी कॉलेज प्रबंधन के अनुसार नया भवन अंतिम चरण में है। यदि कोई समस्या नहीं आई, तो जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह में लॉ कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। यहां छात्रों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। निर्माण एजेंसी को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।
अभी पीजी कॉलेज में होगी पढ़ाई
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने बताया कि सीहोर में इसी सत्र से लॉ की पढ़ाई प्रारंभ होगी। जब तक नया भवन तैयार नहीं होता, तब तक पीजी कॉलेज की इमारत में ही कक्षाएं लगेंगी। प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। यह जिले के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी सौगात है।