Sehore News:कुबेरेश्वरधाम पर निशुल्क रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश, श्रद्धालुओं को न हो परेशानी इसके लिए बनाए नौ काउंटर

Sehore News Nine counters made for free Rudraksha distribution at Kubereshwardham

श्रद्धालुओं को न हो परेशानी इसके लिए बनाए नौ काउंटर

फोटो सोशल मीडिया

सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में नौ काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। बुधवार को रुद्राक्ष वितरण के पहले विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर उपस्थित पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला सहित अन्य ने रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक-एक हजार फीट की नौ लाइनों के अलावा नौ काउंटरों का निर्माण किया गया है। इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके।

सुबह दस बजे से पांच बजे तक किया जाएगा रुद्राक्ष वितरण…

निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से वितरण होने वाले रुद्राक्ष वितरण के लिए व्यवस्थापक समीर शुक्ला ने बताया कि इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में आठ-नौ से अधिक श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

भोजन प्रसादी के साथ नियमित रूप से किया जा रहा शीतल पेयजल का वितरण…

जानकारी के अनुसार, यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को शिव चतुर्दशी पर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया था। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रुद्राक्ष के साथ प्रसादी ग्रहण की। ज्येष्ठ मास में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाने वाला मासिक शिवरात्रि व्रत है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है। साथ ही जीवन में अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!