जानकारी के अनुसार भैंरूदा नगर के जेपी मार्केट में एक साथ अनेक दुकानें बनी हुई हैं। यह नगर का व्यस्ततम बाजार है। बताया जाता कि शनिवार रात नौ बजे के करीब जेपी मार्केट में तहसील गेट पर स्थित सुपर बूट हाउस की दुकान में अचानक धुआं उठता हुआ दिखाई दिया था। देखते ही देखते यह विकराल आग में परिवर्तित हो गया। आग की चपेट में च्वाइस कलेक्शन, लोया जनरल स्टोर, नीलम बैंगल्स की दुकान भी आ गई। आग के कारण दुकान और उसमें रखा हुआ सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बूट हाउस के साइड में च्वाइस कलेक्शन की तीन मंजिला दुकान है। च्वाइस कलेक्शन की पूरी बिल्डिंग को आग ने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि च्वाइस कलेक्शन की बिल्डिंग में पूरा सामान भरा हुआ था और आग से पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया। इसके अलावा आसपास की दुकानों में भी आग पहुंच गई। आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जयश्री ने खुद लड़ी आरटीआई की लड़ाई, हाईकोर्ट से मिली विजयश्री
व्यापारियों में फैली दहशत, रात में ही खाली कर दी दुकानें
जेपी मार्केट में लगभग हर प्रकार की दुकानें हैं और यह नगर का प्रमुख व्यस्ततम बाजार है। वैवाहिक सीजन के दौरान प्रतिदिन काफी व्यापार होता है। यहां पर किराना, कपड़ा, सराफा, रेडीमेड, बर्तन, जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानें संचालित हैं। आग के कारण अन्य व्यापारियों में दहशत फैल गई और व्यापारी रात को दुकानें खाली करने में जुट गए। दमकलों के साथ में कई टैंकर भी आग बुझाने में जुटे रहे। आग की लपटें इतना ज्यादा उठ रही थी कि नगर में दूर तक देखी जा रही थी। आग की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी, गोपालपुर थाना प्रभारी भी टीम के साथ भैरूंदा पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन, पुलिस भी व्यवस्था बनाने में जुटी रही।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का पारा 44 डिग्री पर पहुंचा, आज 5 जिलों में चलेगी लू
चार घंटे तक भीषण आगजनी में दहशत में रहा भैरूंदा
भीषण आगजनी में चार घंटे से अधिक समय तक भैंरूंदा दहशत में रहा। आग बुझाने के लिए भैरुंदा, रेहटी, बुधनी, शाहगंज, खांतेगांव, इछावर, सीहोर की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि आगजनी की सूचना पर नगर पंचायत की दो फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर व रेहटी की फायर ब्रिगेड से पहुंची थी। इस दौरान नगर पंचायत की एक फायर ब्रिगेड खराब हो गई। जिसके कारण कुछ समय तक आग बुझाने का काम समय पर नहीं हो सका। इससे आग और फैल गई। भीषण आगजनी की घटना से भेरूंदा करीब 4 घंटे तक दहशत में रहा।