सीहोर। शाहपुर कौड़िया में शनिवार तड़के एक टेंट हाउस की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह करीब 5 बजे उठते धुएं को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग इतनी तेज थी कि लपटें आसमान तक पहुंच रही थीं। ग्रामीणों और दमकलकर्मियों के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और आसपास की बस्ती व दुकानों को बचा लिया गया।
दुकान मालिक रमेश परमार के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में स्टेज, पंडाल, सजावटी कपड़े, कुर्सियां और उपकरण सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में बिजली लाइन में फॉल्ट आग का कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग बुझाने से एक बड़ी आपदा टल गई, वरना नुकसान कई गुना अधिक हो सकता था।