सांकेतिक तस्वीर
जनपद पंचायत सीहोर के अंतर्गत आने वाली श्यामपुर तहसील के ग्राम सीलखेड़ा स्थित ग्राम पंचायत में फर्जी कंप्यूटर डिग्री के आधार पर नौकरी पाकर रोजगार सहायक के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की असलियत उजागर होने पर उसे सेवा से पृथक कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम के व्यक्ति ने ग्राम पंचायत में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने और रोजगार सहायक के रूप में कार्य करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
रोजगार सहायक को कंप्यूटर की डिग्री संबंधित विश्वविद्यालय से प्रमाणित कर कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिए गए थे। लेकिन दो माह बाद भी वह अपनी कंप्यूटर की डिग्री जमा नहीं करा सका। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी द्वारा उसे तत्काल सेवा से पृथक कर दिया है। गौरतलब है कि जनपद पंचायत अंतर्गत सीलखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक जसपाल सिंह पिता जगदीश सिंह चंदेल के खिलाफ गांव के ही कुंजीलाल मीना ने शिकायत की थी कि जसपाल द्वारा फर्जी कंप्यूटर डिग्री के आधार पर रोजगार सहायक पद पर अवैध नियुक्ति हासिल की है।
उपरोक्त शिकायत के संबंध में गत दो अप्रैल 24 को जसपाल सिंह को अपना पक्ष रखने हेतु सात दिन में नियुक्ति के समय संलग्र डीसीए की अंकसूची संबंधित विश्वविद्यालय से प्रमाणित कराया जाकर जिला पंचायत कार्यालय उपलब्ध कराने को कहा गया था। लेकिन जसपाल सिंह द्वारा लगभग दो माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी उक्त अंकसूची की प्रमाणिकता संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, जबकि पत्र की तामिली 25 अप्रैल को कराई जा चुकी थी।