Sehore News : चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, फिर ऐसे बची ड्राइवर की जान

सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भोपाल जा रही बस के चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। बस में उपस्थित पचौर के ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा और कोटवार की त्वरित सूझबूझ और समझदारी से एक बड़ा हादसा रोक लिया गया।

दरअसल, एक बस भैरूंदा तहसील के जामुनिया बाजयप्ता से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रही थी। बस में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जाता है कि भोपाल के पास पहुंचकर अचानक बस के चालक संदीप को हार्ट अटैक आ गया और चलती हुई बस डगमगाने लगी। उसी समय बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा ने कोटवार की सहायता से बस को संभाला और बस रोककर तुरंत बस चालक को सीपीआर देना शुरू किया। अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सीहोर कलेक्टर बालागुरु के., एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर बालागुरु के. ने भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा और समीपस्थ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बस चालक को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया और एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने इलाज के तत्काल 25 हजार रुपये की राशि अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की।

बस चालक को सीपीआर देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया

बस चालक को सीपीआर देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया

बस चालक को सीपीआर देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया

इस बस के चालक को आया हार्टअटैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!