Sehore News : पाइप ले जा रहा ट्रक पलटा, ऊपर बैठे दो मजदूरों की दबने से मौके पर ही मौत

सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में निर्माणाधीन नर्मदा लिंक परियोजना में प्रयुक्त लोहे के पाइप ले जा रहा एक ट्रक बुधवार को रूपदी-रूपादा के बीच मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पाइपों पर बैठे दो मजदूरों की ट्रक के नीचे आने से दबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद वाहन चालक और केबिन में बैठे दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों शवों को पीएम के लिए इछावर भेजा।

जानकारी के अनुसार, जिले में निर्माणाधीन नर्मदा लिंक परियोजना का निर्माण करने वाली एलएनटी कंपनी में लगा एक ट्रक बुधवार को लोहे के पाइप लेकर सीहोर से निर्माण स्थल पर जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे वाहन रूपदी-रूपादा के बीच मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान पाइपों पर बैठे परियोजना में काम करने वाले दो मजदूरों की पाइपों में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक वाहन को तेज़ गति से दौड़ा रहा था। इसी दौरान पुलिया के समीप मोड़ पर वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में चालक के अलावा दो अन्य लोग केबिन में बैठे थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। हादसे में मृतकों के नाम अर्जुन (28) पिता हरी निवासी सिद्दीकगंज और कपिल (24) पिता विष्णु प्रसाद निवासी हर्रूखेड़ी बताए गए हैं।

होली पर घर आने का बोला था कपिल

मृतक कपिल के पिता ने बताया कि बेटा मुझे एक दिन पहले ही एक कार्यक्रम में मिला था इस दौरान उसने होली पर घर आने की बात कही थी, उसने कहा था कि मैं छुट्टी लेकर जल्दी ही घर आऊंगा और सब लोग मिलकर होली का त्योहार मनाएंगे, लेकिन हमें क्या पता था कि नियति को कुछ ओर ही मंजूर था।

इस संबंध में इछावर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि नर्मदा लिंक परियोजना का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी के पाइप लेकर आयसर वाहन जा रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पाइप पर बैठे कंपनी के दो मजदूरों की दबने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!