जब्ती का अभियान रोका जाए
इसी तरह नवीन मीटर लगाए जाने में हो रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। जिलेभर में बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली कर्मचारियों द्वारा बकायादार किसानों के ट्रैक्टर, गाड़ी, पंखे आदि जब्ती का अभियान रोका जाए। खेतों के ऊपर से झूलती हुई जा रही हाईटेंशन लाइन के कारण चिंगारी निकलने से खेतों की फसल में आग लग रही है। इसे दुरूस्त किया जाए। सालों पुराने प्रकरण दिखा कर किसानों को दिये जा रहे नोटिस वापस लिए जाए।
कम से कम एक माह तक अपनी वसूली स्थगित करें
गुजराती ने यह भी कहा कि वसूली के लिए पूरी ग्राम पंचायतों की लाइट काटना अनैतिक है। बिजली कंपनी अपनी कारगुजरियों से बाज आएं, तुरन्त नोटिस वापस लें और बिजली सप्लाई वाधित न करें। किसान इन दिनों गेहूं उपार्जन में व्यस्त हैं। किसान की फसल की राशि कम से कम एक माह तक उनके खाते में आएगी, वर्तमान में बिजली बिल देने की स्थिति में किसान नहीं है। बिजली कंपनी को अपनी वसूली स्थगित करें।
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी भी दी है कि समय रहते किसान व आमजन के प्रति विद्युत मंडल का रवैया ठीक नहीं हुआ और समय रहते हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी जनहित में आन्दोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, राजाराम बड़े भाई, विवेक राठोर,घनश्याम यादव, सीताराम भारती, रामायण प्रसाद शुक्ला, ओम बाबा राठौर, अरूण राय, सुनील दुबे, राजेश भूरा यादव, घनश्याम मीना, मनोज परमार, सुरेश निवारिया, नरेंद्र खंगराले, केके रिछारिया मुकेश गरोंडिया शामिल रहे।