Sehore News : बिल वसूली के लिए पूरे गांव में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

बिजली कंपनी की मनमानी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। बिजली कंपनी बिल वसूली के लिए पूरी ग्राम पंचायतों की बिजली काट रही है। कांग्रेस ने कहा बिजली कंपनी अपनी कारगुजारियों से बाज आए, ये अनैतिक है। बिजली कंपनी ने किसानों और आमजनों को ज्यादा परेशान किया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।

ग्राम पंचायत बिलकिसगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलकिसगंज मंडल द्वारा कुछ लोगों की बकाया राशि वसूलने के लिए पूरे गांव की बिजली काटने की चेतावनी दी गई है। इसे लेकर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में बिजली कंपनी कार्यालय सीहोर पुहंचकर कार्यपालन यंत्री सतीश राय को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस अध्यक्ष गुजराती ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि वर्तमान में किसान अपनी फसल काटने में लगा हुआ है। ऐसे में किसानों को बिजली कंपनी द्वारा परेशान किए जाना उचित नहीं है। किसान और आमजन के हित में कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चंद ग्रामवासी और किसानों का बिजली बिल बकाया है बाकी लोग इस समय फसल काटने में व्यस्त हैं। बिजली बिल नहीं जमा करने पर बिजली कंपनी पूरे गांव की बिजली काटने का तुगलगी फरमान वापस लिया जाए।

जब्ती का अभियान रोका जाए

इसी तरह नवीन मीटर लगाए जाने में हो रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। जिलेभर में बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली कर्मचारियों द्वारा बकायादार किसानों के ट्रैक्टर, गाड़ी, पंखे आदि जब्ती का अभियान रोका जाए। खेतों के ऊपर से झूलती हुई जा रही हाईटेंशन लाइन के कारण चिंगारी निकलने से खेतों की फसल में आग लग रही है। इसे दुरूस्त किया जाए। सालों पुराने प्रकरण दिखा कर किसानों को दिये जा रहे नोटिस वापस लिए जाए।

कम से कम एक माह तक अपनी वसूली स्थगित करें

गुजराती ने यह भी कहा कि वसूली के लिए पूरी ग्राम पंचायतों की लाइट काटना अनैतिक है। बिजली कंपनी अपनी कारगुजरियों से बाज आएं, तुरन्त नोटिस वापस लें और बिजली सप्लाई वाधित न करें। किसान इन दिनों गेहूं उपार्जन में व्यस्त हैं। किसान की फसल की राशि कम से कम एक माह तक उनके खाते में आएगी, वर्तमान में बिजली बिल देने की स्थिति में किसान नहीं है। बिजली कंपनी को अपनी वसूली स्थगित करें।

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी भी दी है कि समय रहते किसान व आमजन के प्रति विद्युत मंडल का रवैया ठीक नहीं हुआ और समय रहते हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी जनहित में आन्दोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, राजाराम बड़े भाई, विवेक राठोर,घनश्याम यादव, सीताराम भारती, रामायण प्रसाद शुक्ला, ओम बाबा राठौर, अरूण राय, सुनील दुबे, राजेश भूरा यादव, घनश्याम मीना, मनोज परमार, सुरेश निवारिया, नरेंद्र खंगराले, केके रिछारिया मुकेश गरोंडिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!