भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित दरबार ढाबे के समीप बाइक सवार पति-पत्नी बीच सड़क पर फिसलकर नीचे गिर गए। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई। इसी स्थान पर थोड़े अंतराल में तीन अन्य बाइक सवार भी फिसलन के कारण घायल हो गए। इनमें से एक को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों का कारण ढाबे के सामने सड़क पर फैली गीली मिट्टी बताई जा रही है, जो ट्रकों के टायरों से सड़क पर आ गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मामलों की जांच प्रारंभ कर दी है।
इस कारण हुआ हादसा
बताया जाता है कि भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित दरबार ढाबे पर बड़ी संख्या में ट्रक रुकते हैं। बीती शाम हुई हल्की बारिश के कारण सड़क गीली थी। ढाबे पर आने-जाने वाले ट्रकों के पहियों से निकली मिट्टी सड़क पर जमा हो गई थी, जिससे फिसलन हो रही थी। यही कारण रहा कि वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन फिसलते गए और एक व्यक्ति की मौत के साथ चार लोग घायल हो गए।
एक-एक कर फिसलीं तीन और बाइक्स
इस हादसे के कुछ देर बाद ही भोपाल से सीहोर आ रहे तीन अन्य लोगों की बाइकें भी ढाबे के सामने फिसल गईं। इनमें महेन्द्र शर्मा गोलू, शंकर खरे और असगर अली घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से महेन्द्र शर्मा गोलू को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।