Sehore News : सीहोर के बिलकिसगंज में बोलेरो पुल से टकराई, भोपाल के हेड कांस्टेबल की मौत

सीहोर के बिलकिसगंज क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भोपाल सीआईडी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। यह हादसा ढाबला केलबाड़ी के पास कुलांस नदी के पुल पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने वाहन में सवार प्रधान आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बिलकिसगंज के ग्राम ढाबला केलबाड़ी के पास बने कुलांस नदी के पुल पर शनिवार को सड़क हादसा हो गया। चालक ने बोलेरो गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वह पुल से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो बिलकिसगंज से सीहोर की तरफ जा रही थी, इस दौरान वह पुल से टकरा गई। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। ड्राइवर पहचान अनिल यादव (46) निवासी 17वीं बटालियन, सरस्वती नगर, भिंड के रूप में हुई है। वे वर्तमान में भोपाल में सीआईडी थाना में प्रधान आरक्षक थे। हादसे के बाद मार्ग से निकल रहे लोगों ने प्रधान आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही बिलकिसगंज पुलिस को हादसे की सूचना दी।

ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के समय गाड़ी में अनिल यादव अकेले थे। हादसे के बाद ग्रामीण उन्हें बिलकिसगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, बोलेरो में सवार प्रधान आरक्षक वाहन को काफी तेजी से चला रहे थे। पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि संभवतः किसी वाहन या जानवर के सामने आ जाने पर प्रधान आरक्षक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इसके चलते उनका वाहन पुल से टकरा गया।

पुलिस कर रही जांच

एसडीओ पूजा शर्मा ने बताया कि मृतक भोपाल सीआईडी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक थे। घटना की सूचना मिलते ही बिलकिसगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है, मामले की जांच कर रही है।

इस तरह से बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

इस तरह से बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!