Sehore News : अहमदपुर नाबालिग दुष्कर्म मामले में कुर्मी समाज निकालेगा कैंडल मार्च

जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में घटित हुई नाबालिग से दुष्कर्म और मौत का मामला राजनीतिक मुद्दे के बाद अब सामाजिक मुद्दा भी बनने लगा है। पीड़ित परिवार के पक्ष में 11 जून को अहमदपुर में चार जिलों के कुर्मी समाज के लोग एकत्रित होंगे। इस दौरान शाम 6 बजे से शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब ढाई से तीन हजार समाजजन उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर के ग्राम अंतर्गत मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी दो बेटियां ग्राम में बीते सोमवार रात करीब दस बजे पानी भरने के लिए गई थीं। वहां जगपाल और कुलदीप उर्फ कान्हा सोलंकी ने मेरी बड़ी बेटी को पकड़ लिया और एक शटर वाली दुकान में अंदर बंद कर उसके साथ दुष्कृत्य किया। छोटी बेटी मेरे पास आई और बोली कि बड़ी बहन को जगपाल और कान्हा ने पकड़ लिया है, जब तक मैं मौके पर पहुंचा तब तक दोनों ने उसे जहर की गोलियां खिला दी थीं। बेटी की हालत गंभीर होने पर हम लोग थाने लेकर पहुंचे तो थाने में हमारी सुनवाई नहीं हुई और हमें भगा दिया गया। इसके बाद इलाज के दौरान में मेरी बेटी की मौत हो गई थी। घटना के बाद मंगलवार को मृतका के परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम किया था, इस दौरान पत्थरबाजी हुई थी तो पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया था। इस घटना के बाद से जिले सहित प्रदेश की राजनीति सरगर्म बनी हुई है, अब सामाजिक स्तर पर भी विरोध जताया जा रहा है।

चार जिले के सामाजिक लोग जुटेंगे

घटना के बाद विरोध में 5 जून को कुर्मी समाज की बैठक बैरसिया के रुनाहा धर्मशाला में आयोजित की गई। इसमें सर्वसहमति से 11 जून को कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। कुर्मी समाज के अध्यक्ष मांगीलाल कुर्मी ने बताया कि 11 जून को शाम 6 बजे से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च में भोपाल, सीहोर, रायसेन सहित विदिशा जिले के समाज के लोग सम्मिलित होंगे। इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!