सांकेतिक तस्वीर
सीहोर जिले में एक किसान से बाइक पर सवार अज्ञात दो युवक रुपये खुल्ले करवाने का बहाना बनाकर 10 हजार ठग लिए। किसान बैंक से अपने खाते से रुपये निकाल कर घर जाने के लिए खड़ा था। इस घटना के बाद किसान थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
वहीं, पुलिस किसान को घटनास्थल पर लेकर भी पहुंची व आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खगांले। लेकिन सुराग नहीं लगा है। किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मुरावर गांव का किसान हरनाथ पिता सिद्धूलाल ने बताया कि मैं करीब 11 बजे जावर की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में खाते से रुपये निकालने आया था। मैंने अपने खाते से 15 हजार रुपये निकाल कर पोस्ट ऑफिस के सामने रोड पर घर जाने के लिए खड़ा था। उसी समय बाजार तरफ से दो युवक बाइक से आए और मुझसे बोले कि दादा हम तुम्हें पहचानते हैं और तुम्हारी रिश्तेदारी ढाकनी मुगली में है। हमें 500 रुपये के खुल्ले दे दो।
इस पर मैंने भरोसा कर लिया और मेरे पास रखी 10 हजार की गड्डी निकाली। तभी उन्होंने कहा कि यह 500 रखो हम गिन लेंगे। इस दौरान बदमाशों ने बाइक बंद नहीं की थी। जैसे ही मैंने नोट की गड्डी उनके हाथ में दी, वह रफू चक्कर हो गए और मैं देखता ही रह गया। मैं कुछ समझ ही नहीं पाया न किसी को आवाज लगा पाया।
इस संबंध में थाना प्रभारी आ एन मालवीय का कहना है कि पीड़ित किसान से लुटेरे रिश्तेदारी के बारे में भी बात कर रहे थे हो सकता है उनका कोई रिश्तेदार या परिचित ही उनके साथ इस तरह की लूट की हो। तलाश शुरू कर दी है।